द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां एक 22 साल के युवक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। बता दें कि युवक ने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया था, वो काफी इमोशनल था। इसमें युवक ने अपनी मां से माफी मांगते हुए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया था।
ट्रैक्टर चलाता था मृतक
घटना कोतवाली सदर इलाके के मथुरा रोड स्थित काका हाथरसी स्मारक के समीप की है। मृतक की पहचान आगरा के थाना कागरोल क्षेत्र के गांव अकोला बैरी निवासी मुन्ना के 22 वर्षीय बेटे मनीष के रूप में की गई है। मृतक हाथरस में एक भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाता था। वहीं, मृतक के परिजनों ने कहा कि युवक ने खुदकुशी क्यों की, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर की आत्महत्या
जानकारी हो कि पुलिस ने युवक का शव परिवार की उपस्थिति में फंदे से उतारा। मृतक ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि इसमें किसी का दोष नहीं है। 'मैं खुद ही आत्महत्या कर रहा हूं, सॉरी मां जी। इस पोस्ट से स्पष्ट है कि मनीष ने आत्महत्या का निर्णय खुद लिया, लेकिन इसके पीछे के कारण अब तक नहीं पत चल पाया है।
मामले में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। अब पुलिस मनीष के फोन और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है। हालांकि, प्राथमिक जांच में मृतक के मानसिक तनाव में होने की बात कही है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है।